लेखनी प्रतियोगिता -19-Mar-2022#कल हो ना हो
हमारे एक जानने वाले है।बुढ़े अंकल आंटी ।उनके दो बेटे है।माँ बाप ने दोनों की पढाई पर जी जान से पैसा लगाया ।बेटों को खूब पढाया लिखाया।पहले बड़ा बेटा विदेश गया।वही का होकर रह गया।वही शादी कर ली ।सेटल हो गया।जब छोटे ने देखा बड़ा तो विदेश बस गया।अब सारी जिम्मेदारी मेरे सिर आकर पड़े गी।तो वो भी जुग्गुल लगाने लगा विदेश जाने की।एक दिन बड़ी खुशी खुशी घर आया।बोला,"मम्मी पापा मेरी भी विदेश में नौकरी लग गयी है।"अंकल का मन धकक से रह गया कयोंकि वो पहले ही चोट खायें बैठे थे।बड़े ने विदेश जाकर एक बार भी मुँह नही दिखाया।बस इतना ही बोल पाये ,"बेटा हमारा क्या होगा ।"लड़का बिफर गया।बस मुझे ही सारी जिम्मेदारी निभानी है।बडे भाई को क्यो नही बोला जब वह विदेश गया।"अंकल ने इतना ही कहा,"जैसी तुम्हारी मर्जी ।"जिसे जाना है वह जायेगा ही हम कैसे रोक सकते है।छोटे वाला लड़का भी विदेश चला गया।अब अंकल आंटी अकेले रह गये।पहले पहले तो खूब रोते थे बेटों के लिए लेकिन बाद में लगता था जीना सीख गये थे।एक दिन मै उनके घर गयी तो आंटी फोन पर बेटे से बात कर रही थी।,"आ जा बेटा इन बूढ़ा बूढ़ी को सम्भाल लो आकर।आज है कल ना रहेगे।जिन्दगी का कोई भरोसा नहीं है ।हम भी पोता पोती का मुँह देख ले।उनके साथ हंस बोल ले।"आंटी बात करते-करते मुड़ी तो मुझे देख कर हंस कर बोली ,"क्या करे बेचारे छुट्टी ही नही मिलती आफिस से ।"।मैने भी हां मे सिर हिला दिया ।पर मै उनके दर्द को अच्छे से आखों में देख रही थी।एक दिन पता चला आंटी को लकवा मार गया ।अंकल से मेरी फोन पर बात हुई तो बहुत दुखी थे ।रो रहे थे बेचारे।मै भी किसी काम से थोडे दिनों के लिए बाहर दूसरे शहर चली गयी।वापस आयी तो एक दिन पता चला अंकल आंटी दोनों चल बसे।चार दिन तक लाशे फ्लैट मे सडती रही।पडोसियों को जब बदबू आई तो पुलिस को सूचित किया।ताला तोड़ कर लाशें बाहर निकाल कर अन्तिम संस्कार किया ।जब मै शोक सभा मे उनके यहाँ पहुंची तो बेटे बढ चढ़ कर दान दक्षिणा और ब्राह्मण भोज करा रहे थे।मेरा मन एक मिनट भी वहाँ नही लगा।और मन ही मन बेटों को धिक्कारते हुए वहाँ से चली आयी।..........
क्रिया क्रिया
24-Mar-2022 01:13 AM
Nicely written
Reply
Seema Priyadarshini sahay
22-Mar-2022 01:11 AM
बहुत खूबसूरत
Reply
Monika garg
22-Mar-2022 06:46 AM
धन्यवाद
Reply
Punam verma
20-Mar-2022 11:05 AM
Nice
Reply
Monika garg
20-Mar-2022 12:47 PM
धन्यवाद
Reply